बलरामपुर। विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत सिक्टिहवा में नल मरमत वा रिबोर के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
सिक्टिहवा तथा ग्राम के मजरे पुरवा बदरीजोत वा ओड़ाझार खुर्द में लगे आधे से अधिक इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। खराब पड़े नलों के पास झाड़ियां उग आई है। जबकि मरम्मत वा रिबोर के नाम पर तकरीबन दो लाख रुपये से अधिक का व्यय किया जा चुका है। जिसे सरकारी एप मेरी पंचायत पर देखा जा सकता है। नल खराब होने के चलते ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान है।
ओड़ाझार निवासी ग्रामीण कालिब ने बताया कि पेयजल के लिए उनके घर के सामने लगा इंडिया मार्का का हैडपंप एक मात्र सहारा है। खराब होने पर कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया मजबूरन अपने रुपए से नल को बनवाना पड़ा। ग्रामीण अनिल कुमार, संतोषी लाल, राम तीरथ ,मुकेश कुमार ,विवेक, बेकारू लाल बच्चा रम ओम प्रकाश रोहित ने बताया कि गांव में नल खराब है जिसको लेकर पेयजल के लिए परेशानी बनी है। वही नल मरमत वा रिबोर के नाम पर हर वर्ष धन व्यय भी दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।