सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवता पर गलत टिप्पणी को लेकर नाराजगी,थाने पर पहुंचे लोग - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 25 September 2024

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवता पर गलत टिप्पणी को लेकर नाराजगी,थाने पर पहुंचे लोग


बलरामपुर। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवता वा गोवंश को लेकर गलत टिप्पणी किए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। तुलसीपुर में हिंदू नेता दिलीप गुप्ता के अगुवाई में दर्जनों की संख्या में युवाओं ने थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी अखिलेश कश्यप ने तहरीर देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके फेसबुक वाल पर देवी-देवता वा गौवंश को लेकर गलत टिप्पणी की गई। मामले को लेकर भाजपा नेता दिलीप गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह से टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत किया जा रहा है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad