Balrampur News:गन्ना समिति डायरेक्टरी चुनाव को लेकर लगे गंभीर आरोप - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 1 October 2024

Balrampur News:गन्ना समिति डायरेक्टरी चुनाव को लेकर लगे गंभीर आरोप

बलरामपुर ।  गन्ना समिति डायरेक्टरी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चंद्रभान पांडेय ने मेहनौन विधायक पर लगाए बड़े आरोप: कहा मेहनौन विधायक अपने भाई को जीतने के के लिए खूब कर रहे फर्जीवाड़ा: मेहनौन विधायक ने कई लोगों का खारिज करवाया पर्चा और दबाव बनाकर उठवाया ।

  गन्ना समिति डायरेक्टरी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चंद्रभान पांडेय ने चुनाव में मेहनौन विधायक पर  चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। चंद्रभान पाण्डेय गन्ना समिति बलरामपुर डायरेक्टरी पद प्रत्याशी है। जिन्होंने में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी पर  चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बलरामपुर जिला प्रशासन से मामले को लेकर जांचकरवाने की मांग की है। गन्ना समिति डायरेक्टरी पद प्रत्याशी ने  मेहनौन विधायक विनय कुमार  द्विवेदी पर अपने भाई को जीतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि  अपने भाई को जीतने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे है।  कई लोगों का पर्चा भी खारिज करवा दिए है और आज पर्चा वापसी का दिन था लोगों पर दबाव बनाकर उनके परिवारों को बंधक बनाकर जबरन पर्चा उठा लिए हैं। चुनाव के समय किसी भी जनप्रतिनिधि को स्थल पर नहीं होना चाहिए लेकिन पूरे दिन मौजूद रहे हैं और चुनाव में दखलअंदाजी करते रहे हैं। वही आरोप है कि मेहनौन विधायक  विधायक 40 50 गुरुगों के साथ पहुंच कर दबंगई करते हुए कई लोगों का पर्चा वापस करवा लिए हैं। उनके परिवारों को धमकी दी गई है जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहकर खूब दबाव बनाया गया है।

मामला बलरामपुर चीनी मिल समित डायरेक्टरी चुनाव से जुड़ा हुआ है। इस समय बलरामपुर चीनी मिल समिति का डायरेक्टरी और डेलिकेट्स का चुनाव चल रहा है। जिसमें चंद्रभान पांडेय गन्ना  समिति बलरामपुर डायरेक्टरी चुनाव पद  प्रत्याशी है।साथ ही विनय कुमार द्विवेदी के भाई ओमकार बन भी बलरामपुर गन्ना समिति डायरेक्टरी पद प्रत्याशी है। बलरामपुर गन्ना समिति डायरेक्टरी पद प्रत्याशी चंद्रभान पांडेय ने चुनाव में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी पर धांधली का आरोप लगाया है। वही आरोप लगाते हुए कहा है की विनय कुमार द्विवेदी विधायक मेहनौन द्वारा अपने भाई ओमकार वन को जीतने के लिए कई लोगों का पर्चा खारिज करवा दिए  और दो-तीन दिनों से लगातार अन्य प्रत्याशियों को धमकी देते हुए दबाव बनाते हुए आज पूरे दिन मौजूद रहकर पर्चा वापस करवा लिए हैं आज पर्चा वापसी का दिन था जिसमें 40 से 50 अपने गुरुओं के साथ दबंगई करते हुए पूरा समय मौजूद रहे हैं।आरोप लगाते हुए कहा कि पर्चा दाखिल के दिन 30 से 35 दबंग के साथ मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी पूरे दिन मौजूद रहे हैं।मेहनौन विधायक और उनके उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है क्योंकि कोई जनप्रतिनिधि परिसर में नहीं मौजूद रह सकता है। लेकिन फिर भी यह मौजूद रहे हैं। वही आरोप लगाते हुए कहा कि 27 सितंबर को पर्चा पर आपत्ति का निस्तारण होना था जहां पर भी पूरे दिन फिर से दबंगों के साथ बैठकर 10 से 12 पर्चा खारिज करवा दिए है और पूरे दिन मौजूद रहे रात के 12:30 सभी लोग बलरामपुर से वापस गए हैं। आरोप है कि विधायक और उनके दबंग के द्वारा हमारे सभी कैंडिडेट के पास फोन करके धमकाया जा रहा है और पुलिस को घर पर भेज कर दबाव बनाया जा रहा है। सभी कैंडिडेट से कई दिनों से कह रहे हैं कि 30 सितंबर को अपना पर्चा उठा लो नहीं तो सबको देख लेंगे किसी के लिए ठीक नहीं होगा। विनय कुमार द्विवेदी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने बड़े भाई को चुनाव में जीतने के लिए यह सब किया गया है क्योंकि उनके बड़े भाई  चुनाव लड़ रहे हैं और आज हमारे कई प्रत्याशियों को जबरन गाड़ी में गुंडो से  पकड़वा कर लाए है और जबरन पर्चा वापसी करवा दिए है। वही प्रत्याशी का कहना है कि प्रशासन से मदत  की गुहार लगाने के बाद भी आज फिर से प्रशासन की कोई मदत नही मिली है और विधायक अपने गुर्गों और दबंगों के साथ पहुंचकर दबंगई करते हुए जबरन हमारे कैंडीडेट्स के पर्चे को उठावा दिए हैं।

अन्य कई गंभीर आरोप
1- गन्ना समिति बलरामपुर डायरेक्टरी पद प्रत्याशी चंद्रभान पांडेय का कहना है कि कल फिर से मेरे सभी डेलीगेट्स को फोन करके धमकाया जा रहा है।
2-  वही विधायक पर यह भी आरोप है कि उनके द्वारा एक कैंडिडेट घर पर नहीं मिला तो  उनके बेटे को उठा कर पुलिस से उठवा लिया और  रात भर नहीं छोड़ा। जब तक उसके पिता ने पर्चा नही उठा लिया तब तक उसके लड़के को धानेपुर पुलिस ने नही छोड़ा है।
4-वही प्रत्याशी ने कहा है कि इस तरह से हमारे सभी कैंडिडेटो को धमकाकर आज फिर मेहनौन विधायक ने अपने दल बल के साथ कम से कम सैकड़ों लोगो के साथ गन्ना समिति बलरामपुर में आए और हमारे अधिकतर लोगों का पर्चा दबाव बनाकर उठवा दिया है ।

वही मामले पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी का कहना है की जो भी हमारे ऊपर आरोप लगाए गए हैं वह सब गलत है, निराधार है। इस तरीके से कोई बात ही नहीं हुआ है जिनका भी पर्चा खारिज हुआ है उनमें हमारे भी लोग शामिल है क्योंकि नियम के अनुसार ही खारिज हुआ है।  वही विधायक का कहना है कि रही बात घर पर भेज कर धमकी देने की तो ऐसी कोई घटना हुआ नहीं। जो भी आरोप लग रहे हैं सरासर गलत है।मेहनौन विधायक का कहना है कि जो भी आरोप लगाए हैं इसको साबित करके दिखाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad