समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिया गया मांग पत्र
बलरामपुर। नवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर नगर तुलसीपुर में केंद्रीय दुर्गा पूजन समितियों की बैठक की गई है। बैठक में पंडाल में पूजन , नगर में शोभायात्रा व विसर्जन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूपरेखा बनाया गया है।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से सभी चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था, नवरात्रि पर सभी मीट, मांस, मछली की दुकानें पूर्ण तया बंद रहे। शोभा यात्रा में पढ़ने वाले मार्गों को अभिलंब गड्ढा मुक्त किया जाए। नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक चौराहों पर पेयजल के टैंकर की व्यवस्था कराई जाए । जेसीबी की व्यवस्था तथा एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई जाए। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त पानी की भी व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र भी दिया गया है। बताया कि श्री दुर्गा पूजा की शोभायात्रा दसवीं के दिन सायंकाल 4:00 बजे मिल चुंगी नाका से प्रारंभ होगी। जो परंपरागत मार्गो से होते हुए सीरिया नदी देवीपाटन में विसर्जन होगा। पूजन व विसर्जन को लेकर पूरी रुप रेखा बना ली गई है। समस्याओं को लेकर उच्चअधिकारियों से अवगत भी कराया गया है।