प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। जिलें में तुलसीपुर क्षेत्र के कौवापुर स्वास्थ्य केंद्र में जनसुविधाओं के अभाव में अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के मुख्य गेट पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। सामुदायिक शौचालय ना होने से परेशानी बनी है।
बाउंड्रीवॉल ना होने सुरक्षा के दृष्टिगत समस्या बनी है।
यहां चिकित्सकों के द्वारा सरकारी दवाओं के बजाय बाहर की दवाएं लिखी जा रही है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय निवासी संजय, रामकुमार,दीपक, शाहिद ने बताया कि अस्पताल में बाहरी दवाई लिखी जा रही है।
तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. विकल्प मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाई पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। यदि बाहर की दवाई लिखी जा रही है तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी।