Health News: त्वचा रोग होने पर जाने विशेषज्ञ डा. विकास कसौधन से बचाव वा जरूरी उपाय - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 13 October 2024

Health News: त्वचा रोग होने पर जाने विशेषज्ञ डा. विकास कसौधन से बचाव वा जरूरी उपाय

बलरामपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग दूषित पानी का प्रयोग कर रहे हैं । मिलावटी खाद्य पदार्थ व मिलावटी खाद्य तेल का प्रयोग जो सबसे बड़ा त्वचा रोग का जिम्मेदार है । अस्पतालों व चिकित्सकों के यहां लगातार स्किन रोग के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों की माने तो खान-पान में लापरवाही के चलते त्वचा रोगी लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे हैं। 
   डा. विकास कसौधन,त्वचा रोग विशेषज्ञ (BAMS)

त्वचा रोग को लेकर तुलसीपुर के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कसौधन ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रयोग से लोगों में स्कीन इन्फेक्शन हो रहा है। जो इलाज में लापरवाही के चलते यह बड़ा परेशानी का सबब बन जाता है। 
बताया कि फंगल (दाद) जो अलग अलग तरह से होते हैं उनका इलाज वा दवाएं भी अलग-अलग हैं। जो लोग समझ नहीं पाते हैं। अमूमन मेडीकल स्टोर पर जाकर एंट्री बैक्टीरियल क्रीम वा दवा खरीद लेते हैं । महीनों इलाज के बावजूद भी फंगल ठीक नहीं होता है।
त्वचा रोग होने पर मेडिकल स्टोर व अपने मन से दवा लेने की बजाय अपने नजदीकी अस्पताल में त्वचा रोगी विशेषज्ञ से इलाज कराये। सूती कपड़े पहने,अपने कपड़े अलग रखें। मेडीकेटेड साबून का ही प्रयोग करें। इनमें लापरवाही करने पर कई महीनो तक बड़ी परेशानी का कारण दुखदायी बन सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad