प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। जिले में नगर तुलसीपुर के तहिरा गर्ल्स इण्टर कालेज व फौजान पब्लिक स्कूल के द्वारा एक दिवसीय टीचर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें शिक्षाविदों के द्वारा शिक्षकों को विभिन्न जानकारी दी गई। कार्यशाला में शिक्षाविद
श्रीराम त्रिपाठी (प्रवक्ता हिंदी) , रामनाथ मिश्रा (प्रवक्ता गणित), ललित कुमार वर्मा (प्रवक्ता अंग्रेजी) ,डॉक्टर अशोक कुमार चौहान (प्रवक्ता सैन्य विज्ञान एवं अध्यात्म) के द्वारा विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से पठन-पाठन को लेकर चर्चा करते हुए अपने-अपने विषयों पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को विभिन्न जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व गन्ना चेयरमैन अकील अहमद एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राहुल सोनी कक्कू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूलों में छोटे बच्चों के शिक्षण कार्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। विद्यालय के संस्थापक मौलाना मंसूर अहमद मदनी व प्रबंधक ओसामा मंसूर, उप प्रबंधक मोहम्मद असलम खान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मिश्रा ,प्रधानाध्यापक मोहम्मद इलियास , फौजान पब्लिक स्कूल के मोहम्मद शारिक सल्फी ने आए हुए ट्रेनर व अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया । विद्यालय के संस्थापक मौलाना मंसूर अहमद मदनी ने आयें हुए अतिथियों को स्वागत स्वरूप अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।