बलरामपुर। जनपद के नगर तुलसीपुर में आर्य समाज मंदिर में कसौधन समाज की बैठक हुई। बैठक में युवा समिति के कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने उपाध्यक्ष पद के लिए राजू कसौधन,डा.ईषदेव आर्य,डा. विकास ,अभय देव आर्य को घोषित किया। महामंत्री पद के लिए विशाल गुप्ता, अमित कसौधन,
मंत्री पद के लिए नीरज गुप्ता,अमन कसौधन, संदीप गुप्ता,विजय गुप्ता को जिम्मेदारी मिली ।
कार्यकारिणी में अश्विनी कसौधन को मिडिया प्रभारी वा जयओम कसौधन को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अध्यक्ष ने दी। बताया कि कार्यकरिणी 51 सदस्यीय टीम की रहेगी। बैठक में कसौधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। बैठक में अनूप गुप्ता,अवधेश गुप्ता,पिंटू कसौधन ,अवन कसौधन मौजूद रहे।
