ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी का 24 वां पुण्यतिथि कार्यक्रम
प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वें पुण्यतिथि पर शक्तिपीठ देवीपाटन में शनिवार से सात दिवसीय श्री राम कथा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है।
कार्यक्रम की शुरुआत देवीपाटन पीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यास पीठ का पूजन कर किया। इससे पूर्व गायत्री मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्याओं में महिलाएं व स्थानीय लोगों के साथ संत शामिल हुए।
देवीपाटन मंदिर सभागार में अयोध्या से आए प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य रविकांत शास्त्री के द्वारा कथा की गई। कार्यक्रम के पहले दिन श्री राम नाम की वंदना तथा कथा की महिमा के बारे में बताया गया।
इससे पहले नगर तुलसीपुर के गायत्री मंदिर से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए देवीपाटन मंदिर पहुंच यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा को देवीपाटन पीठाधीश्वर ने केसरिया ध्वज लहराकर वा भगवान राम लक्ष्मण सीता का पूजन कर कलश यात्रा की शुरुआत कराई।
शक्तिपीठ देवीपाटन में प्रत्येक वर्ष ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष 24वां पुण्यतिथि मनाया जा रहा है। कार्यक्रम पर 22 नवंबर तक श्री राम कथा चलेगा। इसके साथ ही अखंड रामायण पाठ,संत सम्मेलन किया जायेगा। अंतिम दिन 22नवम्बर को श्रद्धांजलि सभा वा भंडारा होगा । श्रद्धांजलि सभा में गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में महंत विनोद नाथ योगी, महंत दीनानाथ योगी, शिवेंद्र नाथ योगी , ज्ञानी नाथ योगी वा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, बलरामपुर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह धीरू, अरुण देव आर्य, अरुन गुप्ता मौजूद रहे।
