प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। जिले में आज विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर तुलसीपुर स्थित हनुमानगढ़ी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से हुई। इस अवसर पर भाजपा नेता दिलीप गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने देश के सभी वर्गों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को देश हमेशा याद करता रहेगा।
कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार वाल्मीकि, सभासद प्रतिनिधि विजय प्रताप सोनी, रामदयाल सोनी, सभासद अब्दुल कुद्दुश, राजन गुप्ता, शकील राईनी, अनुराग अग्रवाल, कन्हैया, जिला मंत्री रामदीन वर्मा, संतोष जायसवाल, शिवदयाल कौशल, दीपू गुप्ता, रवि गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने भी बाबा साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।