बलरामपुर। जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। एक हादसा विशुनपुर गांव के पास की है। जहां पर बाइक सवार की मौत हो गई है। दूसरी घटना जनकपुर गांव के पास ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत से हुआ है।
विशुनपुर गांव के पास की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक कोड़री निवासी शिवम मिश्रा बलरामपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में टोल प्लाजा के पास वह बाइक समेत सड़क पर घायल अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल शिवम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस के द्वारा अन्य विधि कार्रवाई वा जांच की जा रही है।
जनकपुर में ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत, छह घायल
दूसरी घटना जनकपुर गांव के पास हुई, जहां सवारी लेकर जा रही एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए।बाइक सवार अनुज कुमार (निवासी गनेशपुर, थाना जरवा) को सिर और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है।ई-रिक्शा में सवार घायल लोगों में गनेशपुर निवासी पिंटू, तुलसीपुर की समाया व राजिया, प्रतापपुर की बदरुन्निशा और भुरकुड़हा निवासी सोनी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । मामले की जांच की जा रही है।