Devipatan Shaktipeeth: 11 हजार मिट्टी के दिए से जगमगायेगा देवीपाटन मंदिर - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 19 October 2025

Devipatan Shaktipeeth: 11 हजार मिट्टी के दिए से जगमगायेगा देवीपाटन मंदिर

दीपोत्वसव का पर्व दीपावली पर देवीपाटन शक्तिपीठ में 11हजार मिट्टी के दिए जलाए जायेंगे। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है। इस दीपावली पर देवीपाटन पीठाधीश्वर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी से स्वदेशी वस्तुओं का खरीदारी की अपील की है। महंत मिथिलेश नाथ योगी महाराज ने कहा की है कि इस दीपावली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दिये जलाएं, ताकि पारंपरिक कुम्हारों के रोजगार में वृद्धि हो सके और भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ाव मजबूत बने।

 उन्होंने कहा दीप जलाना केवल प्रकाश का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भर भारत का संदेश है। दीपावली पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शमिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवीपाटन मंदिर पहुंचते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad