Balrampur News:दीपावली पर पीठाधीश्वर ने बच्चों संग बांटी खुशियां, किया मिठाई और पटाखों का वितरण - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 18 October 2025

Balrampur News:दीपावली पर पीठाधीश्वर ने बच्चों संग बांटी खुशियां, किया मिठाई और पटाखों का वितरण

दीपावली पर्व को लेकर देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने रविवार को धनतेरस के अवसर पर जनकपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई और पटाखों का वितरण किया। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई और फुलझड़ियां दीं तथा सभी से सुरक्षित और हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाने की अपील की।पीठाधीश्वर ने कहा कि दीपावली खुशियां बांटने का पर्व है, इसलिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी इस त्यौहार में शामिल करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि त्योहार का आनंद लेते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
जनकपुर के बाद महंत मिथलेश नाथ योगी ने ननमहरा स्थित ननमहरी देवी मंदिर और गौरा स्थित आबर मंदिर परिसर में भी सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे और फुलझड़ियां बांटीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।
हर वर्ष की भांति इस बार भी पीठाधीश्वर ने जनकपुर, ननमहरा,आबर वा देवीपाटन क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां बांटने का संकल्प निभाया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। मौके पर जरवा कोतवाली प्रभारी राकेश पाल, अरुण गुप्ता, रितेश दूबे, संदीप सिंह और पंकज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad