विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिलेभर में अभियान लगातार जारी रहेगा।
Balrampur News:दीपावली पर मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई — उतरौला में 300 किलो दूषित मिठाई कराये गए नष्ट
0
October 14, 2025
दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को उतरौला में तहसीलदार उतरौला के नेतृत्व में गठित टीम ने गोण्डा रोड स्थित मेसर्स भारत स्वीट हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 300 किलोग्राम दूषित मिठाई पाई गई, जिसे जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया। मौके से दूध एवं सोन पापड़ी के एक-एक नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसी क्रम में टीम ने उतरौला क्षेत्र में स्थित मेसर्स सात्विक फूड इंडस्ट्रीज का भी निरीक्षण किया, जहां से गुलगुला मिठाई का एक नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है।
दोनों प्रतिष्ठानों में पाई गई विभिन्न अनियमितताओं के आधार पर सुधार नोटिस जारी किया गया है।

