Balrampur News: तुलसीपुर गल्ला मंडी में पांच वर्षों से पेयजल संकट, व्यापारी और किसान बेहाल - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 11 October 2025

Balrampur News: तुलसीपुर गल्ला मंडी में पांच वर्षों से पेयजल संकट, व्यापारी और किसान बेहाल



तुलसीपुर की नवीन गल्ला मंडी में पिछले पांच वर्षों से पेयजल संकट गहराता जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे न केवल व्यापारियों बल्कि यहां आने वाले किसानों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मंडी परिसर में चार सरकारी हैंडपंप लगे हैं, पर उनमें से केवल एक ही चालू स्थिति में है, बाकी लंबे समय से सूखे पड़े हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में पेयजल तो दूर की बात है, दैनिक उपयोग के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में गर्मी के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। मंडी में सब्जी और गल्ला लेकर आने वाले किसान भी पानी के अभाव में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। लाखों रुपए की लागत से बनी टंकी पांच साल से ब्लॉक पड़ी है, जिसकी मरम्मत के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मंडी परिसर में दो आधुनिक शौचालय भी बने हैं, लेकिन पानी न होने के कारण वे पूरी तरह निष्प्रयोज्य हैं। नतीजा यह है कि मंडी आने वाले लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।

 व्यापारी अलाउद्दीन रिंकू, जीवन लाल और सुरेश गुप्ता ने बताया कि “यहां पानी की स्थिति इतनी खराब है कि पीने के लिए तो क्या, हाथ धोने तक के लिए पानी नहीं है। अगर किसी को शौच जाना पड़े तो मंडी से बाहर का रास्ता ही देखना पड़ता है।” मंडी में करीब दो दर्जन थोक व्यापारी पंजीकृत हैं, जबकि दर्जनों फुटकर व्यापारी रोजाना कारोबार के लिए आते हैं। इसके अलावा सैकड़ों किसान गल्ला और सब्जी की खरीद-बिक्री के लिए मंडी पहुंचते हैं। पानी की किल्लत से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था भी चरमरा गई है। 


 मंडी निरीक्षक ने बताया कि जल संकट को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं। “एसडीएम के माध्यम से निर्माण विभाग को समस्या से अवगत कराया गया है। पानी की आपूर्ति बहाल कराने के लिए प्रयास जारी हैं।

 व्यापारियों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी में पानी की टंकी की मरम्मत कराकर जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि व्यापारिक गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकें और आने-जाने वालों को राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad